क्या हो तुम
Writingsअक्सर उन अनींदी रातों में,
या अधखुली आँखों में,
उन अनदेखे,
अधूरे से ख्वाबों में,
ढूंढ़ता हूँ तुम्हे मैं,
और तुम,
देखती हो मुझे,
खुशनुमा हवाओं के सांचे में,
उड़ान
Writingsउड़ान भरनी है मुझे,
तेरे आसमानों में,
छूना है इन टिमटिमाते तारों को,
बचपन से लुभाते आये हैं,
ये मुझे,
अब बड़ा हो गया हूँ,
यादों का पानी
Writingsबस यूँ ही,
आज यादों के पन्ने पलटते,
कुछ याद आया,
वो बारिश,
वो कागज के जहाज,
वो गुडिया,
और गुड्डे की बारात,
वो टूटी रंगीन सी चूडियाँ,
निःशब्द
Writingsआज फिर चाहत जगी,
शब्दों की माला पिरोने की,
हुआ दिल,
कुछ ऐसा लिखें,
जो लिखा न जाये,
पर,
सब कुछ कह जाए,
कुछ दास्ताँ सा,
पता है मुझे
Writingsकुछ दिनों से,
कुछ जल रहा है कहीं,
दिल की गहराइयों में कहीं,
कुछ खलिश सी है,
कुछ खोया है,
या कुछ पाने की तैयारी है ये,